वैदिक पेरेंटिंग वेद, उपनिषद, शास्त्र, रामायण, महाभारत, जैसे ग्रंथ एवं आधुनिक मनोविज्ञान के समन्वय द्वारा निर्मित सूत्र है। वैदिक पेरेंटिंग माता-पिता संतान के प्रति योग्य व्यवहार कर सके इसलिए योग्य उदाहरण के साथ समझाया जाने वाला विज्ञान और सिखाने की कला है।